Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: ड्वेन ब्रावो ने अपने बर्थडे पर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पांचवें गेंदबाज बने, अश्विन का रिकॉर्ड भी तोड़ा

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने आबू धाबी में खेल गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 21वें मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। ब्रावो ने अपने कोटे के चार ओवरों में 37

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 07, 2020 • 23:13 PM
Dwayne Bravo
Dwayne Bravo (Image Credit: BCCI)
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने आबू धाबी में खेल गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 21वें मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। ब्रावो ने अपने कोटे के चार ओवरों में 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और राहुल त्रिपाठी के साथ कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी को अपना शिकार बनाया।

इसके साथ ही ब्रावो ने आईपीएल में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह इस टूर्नामेंट में 150 विकेट हासिल करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले लसिथ मलिंगा, अमित मिश्रा, पीयूष चावला और हरभजन सिंह ने ही यह कारनामा किया है। 

Trending


सबसे खास बात यह है कि ब्रावो ने अपने बर्थडे के मौके पर यह कीर्तिमान मनाया है।

मलिंगा ने 170, मिश्रा ने 160,चावला ने 156 और हरभजन ने 150 विकेट हासिल किए हैं। बता दें कि मलिंगा और हरभजन इस साल आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं और मिश्रा चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। 

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट

इसके अलावा ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। ब्रावो के चेन्नई के लिए 121 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड को तोड़ा है। अश्विन ने चेन्नई के लिए खेलते हुए 120 विकेट चटकाए थे। 

बता दें कि ब्रावो टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं। 

 


Cricket Scorecard

Advertisement