ड्वेन ब्रावो टी-20 में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने, CPL में बना डाला अनोखा रिकॉर्ड
ड्वेन ब्रावो बुधवार (26 अगस्त) को टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेन वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए। उनके अलावा किसी औऱ गेंदबाज ने इस फॉर्मेट में 400 विकेट तक हासिल नहीं किए हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट
ड्वेन ब्रावो बुधवार (26 अगस्त) को टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेन वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए। उनके अलावा किसी औऱ गेंदबाज ने इस फॉर्मेट में 400 विकेट तक हासिल नहीं किए हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उनके बाद लसिथ मलिंगा हैं, जिनके नाम 390 विकेट दर्ज हैं।
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए सेंट लूसिया के ओपनिंग बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल को आउट कर उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया। टी-20 में सबसे पहले 300 विकेट (अगस्त 2014) में और 400 विकेट (दिसंबर 2014) लेने का रिकॉर्ड भी उन्ही के नाम है।
Trending
इसके अलावा वह सीपीएल में भी उन्होंने अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। इस टूर्नामेंट मे यह मुकाम हासिल करने वाले ब्रावो पहले खिलाड़ी हैं। वहीं दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल में भी ब्रावो के नाम 147 विकेट दर्ज हैं।
ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 118 विकेट हासिल किए हैं,जो एक टीम के लिए सबसे ज्यादा है।
साथ ही ब्रावो बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके अलावा यह कारनामा शाकिब अल हसन (137) औऱ मशरफे मुर्तजा (114) ने ही किया है।
Dwayne Bravo today became 1st cricketer to claim 500 wickets in T20 cricket!
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) August 26, 2020
501* - Dwayne Bravo
390 - Lasith Malinga
383 - Sunil Narine
374 - Imran Tahir
356 - Sohail Tanvir
354 - Shakib Al Hasan#CPL2020 #CPL20