वेस्टइंडीज टीम के पूर्व ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो टी20 क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी हैं। ब्रावो अपनी बॉलिंग और बैटिंग के हुनर से फैंस का काफी मनोरजंन करते हैं, साथ ही विकेट चटकाने के बाद उनका सेलिब्रेशन स्टाइल भी फैंस को काफी लुभाता है।
ड्वेन ब्रावो ने हाल ही में एक बार फिर विकेट चटकाने के बाद ऐसा सेलिब्रेशन किया है, जिसके कारण वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दरअसल बांग्लादेश प्रीमियर लीग में उन्होंने कोमिल्ला वॉरियर्स के बल्लेबाज महिदुल इस्लाम को आउट किया, जिसके तुरंत बाद ब्रावो साउथ के सुपर स्टार अल्लु अर्जुन की हाल ही में रिलीज हुई मूवी 'पुष्षा द राइज' के गाने 'श्रीवल्ली' का स्टेप करते हुए विकेट का जश्न मनाते नज़र आए। अब उनके इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।
ब्रावो इससे पहले भी अल्लू अर्जुन की मूवी के गाने पर डांस स्टेप करते नज़र आए थे। जिसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया था। पुष्पा द राइज मूवी का क्रेज इतना ज्यादा है कि सोशल मीडिया पर लगातार ही कोई ना कोई सेलिब्रिटी इसके गानों और डायलॉग पर रील्स शेयर करते नज़र आ रहे हैं। बता दें कि ब्रावो के अलावा रवींद्र जडेजा, डेविड वार्नर, सू्र्यकुमार और ईशान किशन भी इस गाने पर रील्स शेयर कर चुके हैं।
DJ Bravo Pushpa celebration in BPL after taking wicket @DJBravo47 @alluarjun pic.twitter.com/4lDGod2cR6
— Cricket Man 3.0 (@Pant4everrrr) January 25, 2022