ड्वेन ब्रावो टी-20 क्रिकेट में इतिहास रचने से एक कदम दूर, दुनिया का कोई गेंदबाज नहीं कर पाया है ऐसा
मौजूदा चैंपियन बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ रविवार (23 अगस्त) को ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी मे खेले जाने वाले कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के पास इतिहास...
मौजूदा चैंपियन बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ रविवार (23 अगस्त) को ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी मे खेले जाने वाले कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के पास इतिहास रचने का मौका होगा। ब्रावो इस मुकाबले में 2 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं, , आइए डालते हैं एक नजर।
टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट
Trending
दुनिया की कई टी-20 लीग में खेलने वाले ड्वेन ब्रावो ने अब तक इस फॉर्मेट में 499 विकेट हासिल किए हैं। इस मैच में अगर ब्रावो 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। उनके अलावा किसी भी गेंदबाज ने टी-20 क्रिकेट में 400 विकेट भी नहीं लिए हैं।
सीपीएल में 100 विकेट
ब्रावो ने सीपीएल में खेले 71 मैचों में सबसे ज्यादा 99 विकेट चटकाए हैं। एक विकेट औऱ लेते ही वह सीपीएल के इतिहास में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।
नाइट राइडर्स के लिए 1000 रन
बल्लेबाजी में भी ब्रावो के पास कमाल करने का मौका होगा। 46 रन बनाते ही वह ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए 1000 रन पूरे कर लेंगे। कॉलिन मुनरो औऱ डैरेन ब्रावो के बाद नाइट राइडर्स के लिए यह कारनामा करने वाले वह तीसरे खिलाड़ी बनेंगे।
बता दें कि नाइट राइडर्स औऱ बारबाडोस के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।