Dwayne Bravo (Twitter)
मौजूदा चैंपियन बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ रविवार (23 अगस्त) को ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी मे खेले जाने वाले कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के पास इतिहास रचने का मौका होगा। ब्रावो इस मुकाबले में 2 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं, , आइए डालते हैं एक नजर।
टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट
दुनिया की कई टी-20 लीग में खेलने वाले ड्वेन ब्रावो ने अब तक इस फॉर्मेट में 499 विकेट हासिल किए हैं। इस मैच में अगर ब्रावो 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। उनके अलावा किसी भी गेंदबाज ने टी-20 क्रिकेट में 400 विकेट भी नहीं लिए हैं।