चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है। सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को चेपॉक के मैदान पर पहले क्वालीफायर में 15 रनों से हराकर अपने फाइनल का टिकट प्राप्त किया है। इसी बीच अब सीएसके के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, ड्वेन ब्रावो को फाइनल में पहुंचकर भी एक डर सता रहा है। यह डर है चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी राइवल टीम मुंबई इंडियंस का।
CSK vs GT मैच के बाद ड्वेन ब्रावो ने कहा, 'तीनों ही टीमें (लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस) काफी खतरनाक और क्वालिटी टीम हैं। सच कहूं तो मैं दिल से नहीं चाहता कि मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंचे। मेरे दोस्त पोलार्ड को इस बारे में पता है। लेकिन मजाक को हटाकर मैं सभी टीमों को बेस्ट ऑफ लक कहता हूं। हमारी नजरें रहेगी कि कौन फाइनल में एंट्री करेगा।'
Mumbai Indians Have Won 8 Of Their Last 9 Playoffs Matches
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 24, 2023
The Only Loss Came Against Rising Pune Super Giants #IPL2023 #LSG #LSGvMI #Chepauk #RohitSharma #MI pic.twitter.com/PfqBiKceZS
बता दें कि ड्वेन ब्रावो ने यह बयान इसलिए दिया है क्योंकि आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस का पलड़ा चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी रहा है। इस कैश रिच लीग में अब तक मुंबई इंडियंस और सुपर किंग्स के बीच कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 20 बार मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है, वहीं सुपर किंग्स ने 16 बार मुकाबला अपने नाम किया है। प्लेऑफ के मुकाबलों में मुंबई इंडियंस और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है जिस वजह से ड्वेन ब्रावो को डर सता रहा है।