Advertisement

IPL 2021: ब्रावो ने इस चीज को बताया मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से बढ़कर, 24 रन देकर झटके थे 3 विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कहा है कि मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलना अच्छा है लेकिन टीम के लिए दो अंक हासिल करना उससे बड़ा है। चेन्नई को रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मुकाबले

Advertisement
Cricket Image for IPL 2021: ब्रावो ने इस चीज को बताया मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से बढ़कर, 24 रन देकर झटके
Cricket Image for IPL 2021: ब्रावो ने इस चीज को बताया मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से बढ़कर, 24 रन देकर झटके (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Sep 25, 2021 • 07:05 PM

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कहा है कि मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलना अच्छा है लेकिन टीम के लिए दो अंक हासिल करना उससे बड़ा है। चेन्नई को रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मुकाबले में छह विकेट से जीत मिली थी। ब्रावो ने इस मैच में 24 रन देकर तीन विकेट झटके थे।

IANS News
By IANS News
September 25, 2021 • 07:05 PM

ब्रावो ने सीएसके टीवी से कहा, "मेरे लिए बस वहां जाकर अपने अनुभव का इस्तेमाल करना था और मैच में प्रभाव छोड़ना था। इसका आउटकम सकारात्मक रहा।"

Trending

उन्होंने कहा, "टीम की जीत में योगदान देना अच्छा है। मेरे लिए मैं हमेशा मैच का आनंद लेता हूं। मैं विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी करने का आनंद लेता हूं। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलना अच्छा है लेकिन मेरे लिए टीम को दो अंक हासिल होना ज्यादा महत्वपूर्ण है।"

ब्रावो ने कहा, "अंबाती रायुडू गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं। वह वहां उतरकर पहली गेंद से चौका मारते हैं। हमारे पास रायुडू और सुरैश रैना जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। कम स्कोर का बचाव करना मुश्किल है लेकिन चेन्नई के लिए अच्छी बात है कि उसकी बल्लेबाजी मजबूत है जिसमें कई अनुभवी खिलाड़ी हैं।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

चेन्नई का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 26 सितंबर को होगा।

Advertisement

Advertisement