Cricket Image for IPL 2021: ब्रावो ने इस चीज को बताया मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से बढ़कर, 24 रन देकर झटके (Image Source: Google)
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कहा है कि मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलना अच्छा है लेकिन टीम के लिए दो अंक हासिल करना उससे बड़ा है। चेन्नई को रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मुकाबले में छह विकेट से जीत मिली थी। ब्रावो ने इस मैच में 24 रन देकर तीन विकेट झटके थे।
ब्रावो ने सीएसके टीवी से कहा, "मेरे लिए बस वहां जाकर अपने अनुभव का इस्तेमाल करना था और मैच में प्रभाव छोड़ना था। इसका आउटकम सकारात्मक रहा।"
उन्होंने कहा, "टीम की जीत में योगदान देना अच्छा है। मेरे लिए मैं हमेशा मैच का आनंद लेता हूं। मैं विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी करने का आनंद लेता हूं। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलना अच्छा है लेकिन मेरे लिए टीम को दो अंक हासिल होना ज्यादा महत्वपूर्ण है।"