DY Patil T20 Cup: DY Patil Group B, Reliance 1 enter final (Image Source: IANS)
डीवाई पाटिल ग्रुप बी और रिलायंस 1 ने शनिवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर 17वें डीवाई पाटिल टी20 कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
यूनिवर्सिटी ग्राउंड में टाटा स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 170 रन बनाये। समर्थ व्यास (56) टाटा टीम के शीर्ष स्कोरर रहे जबकि विनीत सिन्हा (4-33) डीवाई पाटिल ग्रुप बी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।
जवाब में डीवाई पाटिल ग्रुप बी ने 18.5 ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाकर मैच जीत लिया। डीवाई पाटिल ग्रुप बी टीम की जीत के हीरो रहे चिन्मय सुतार (55) और दिनेश कार्तिक (34)।