SA20 लीग में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप (EAC) का सामना प्रिटोरिया कैपिटल्स (PRE)से होगा। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज करना चाहेंगी। सनराइजर्स ईस्टर्न केप का नेतृत्व स्थानीय हीरो एडेन मार्कराम कर रहे हैं वहीं वेन पार्नेल प्रिटोरिया कैपिटल्स का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस के लिए आईपील में खेलने वाले युवा अफ्रीकी खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टबस इस मैच में मैन ऑफ द मैच बन सकते हैं। ट्रिस्टन स्टबस जिस तरह के आक्रामक खिलाड़ी हैं उसको देखकर इस पिच पर वो आग उगल सकते हैं।
ट्रिस्टन स्टबस के अलावा एडेन मार्करम और राइली रूसो पर भी आप दांव लगाने के बारे में सोच सकते हैं। अगर आप किसी गेंदबाज को अपनी टीम का कप्तान बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो एनरिक नोर्टजे सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। इस मैच का लुफ्त आप जियो सिनेमा ऐप में फ्री में देख सकते हैं।
EAC vs PRE pitch report: सेंट जॉर्ज पार्क की सतह बल्लेबाजों के पक्ष में है। ऐसे में आज का मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है। पेसर्स को भी इस टर्फ पर शानदार कैरी मिलता है ऐसे में आप अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर को शामिल करने के बारे में सोच सकते हैं। टॉस जीतने वाला कप्तान संभवतः पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकता है। स्पिन गेंदबाजों को इस पिच से ना के बराबर उम्मीद मिलने की संभावना है।
