Eac vs pre
EAC vs PRE Dream 11 Prediction: राइली रूसो को बनाएं कप्तान, 3 गेंदबाज़ टीम में करें शामिल
Sunrisers Eastern Cape vs Pretoria Capitals Dream 11 Team: SA20 लीग का छठा मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच शनिवार (14 जनवरी) को शाम 5 बजे खेला जाएगा। यह मैच सेंचुरियन में होगा। बता दें कि इन दोनों टीमों का आमना-सामना टूर्नामेंट में पहले भी हो चुका है। प्रिटोरिया ने मैच 23 रनों से जीता था।
आज के मुकाबले में फिल साल्ट या जेजे स्मट्स को कप्तान बनाया जा सकता है। पिछली बार जब इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तब साल्ट और स्मट्स ने खूब रन बनाए थे। इनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स, टॉम एबेल, राइली रूसो और एडन मार्कराम पर भी दांव खेला जा सकता है। वेन पार्नेल और जेम्स नीशम को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल करना अच्छा फैसला होगा।
Related Cricket News on Eac vs pre
फटाफट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago