Sunrisers Eastern Cape vs Pretoria Capitals Dream 11 Team: SA20 लीग का छठा मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच शनिवार (14 जनवरी) को शाम 5 बजे खेला जाएगा। यह मैच सेंचुरियन में होगा। बता दें कि इन दोनों टीमों का आमना-सामना टूर्नामेंट में पहले भी हो चुका है। प्रिटोरिया ने मैच 23 रनों से जीता था।
आज के मुकाबले में फिल साल्ट या जेजे स्मट्स को कप्तान बनाया जा सकता है। पिछली बार जब इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तब साल्ट और स्मट्स ने खूब रन बनाए थे। इनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स, टॉम एबेल, राइली रूसो और एडन मार्कराम पर भी दांव खेला जा सकता है। वेन पार्नेल और जेम्स नीशम को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल करना अच्छा फैसला होगा।
EAC vs PRE, Pitch Report: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच यह मुकाबला सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर टीमें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना पसंद करती है। पहली इनिंग का औसत स्कोर 172 रन है, वहीं दूसरी इनिंग में यह 151 पर पहुंच जाता है। मुकाबले में बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों को मदद मिलने की उम्मीद होगी।
