ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को लेकर आई बड़ी खबर, इंग्लैंड टीम ने आखिर में लिया ये बड़ा फैसला
लंदन, 17 जनवरी | हाल ही में मारपीट की घटना से विवाद में आए इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मुहर लगा दी है। ईसीबी ने बुधवार
लंदन, 17 जनवरी | हाल ही में मारपीट की घटना से विवाद में आए इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मुहर लगा दी है। ईसीबी ने बुधवार को उन पर लगे निलंबन को हटा दिया। स्टोक्स अब फरवरी से राष्ट्रीय टीम में खेलते देखे जा सकते हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
स्टोक्स (26) पर सोमवार को क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने मारपीट के आरोप तय किए। उन्हें सितंबर में ब्रिस्टल में एक क्लब में हुए विवाद में आरोपी बनाया गया है। इसी विवाद के कारण स्टोक्स अभी टीम से बाहर हैं। स्टोक्स फरवरी में न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
ईसीबी ने एक बयान में कहा, "बोर्ड में हुई विस्तृत चर्चा में सभी पहलुओं पर विचार किया गया। इसके बाद ईसीबी ने यह फैसला लिया है कि स्टोक्स को इंग्लैंड टीम में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है।"
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
बयान के मुताबिक, "अभी तक स्टोक्स चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि पुलिस की जांच पूरी नहीं हुई थी। ईसीबी कानूनी प्रक्रिया का पूरा सम्मान करता है और खिलाड़ी के अपने आप को आरोप से बचाने की भावना को भी समझता है। इंग्लैंड के खिलाड़ियों, प्रबंधन और चयनकर्ताओं को इस बात की जानकारी दे दी गई है और स्टोक्स फरवरी में न्यूजीलैंड में होने वाले टी-20 मैचों में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।"