Advertisement

ईसीबी में ‘राजनीति’ के कारण कुक की कप्तानी बरकरार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन का मानना है कि ईसीबी में ‘राजनीति’ के कारण एलेस्टेयर

Advertisement
Kevin Pietersen
Kevin Pietersen ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

लंदन/नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन का मानना है कि ईसीबी में ‘राजनीति’ के कारण एलेस्टेयर कुक इंग्लैंड की कप्तानी बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के खिलाफ श्रृंखला के दौरान कुक का जो हश्र हो रहा है, वह अपने दुश्मन के लिये भी ऐसी कामना नहीं करेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

पीटरसन ने ‘डेली टेलीग्राफ’ में लिखा कि फिलहाल सिर्फ राजनीति के कारण कुक पद पर बने हुए हैं क्योकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड उनके साथ है और उसे लगता है कि फिलहाल उन्हें बर्खास्त करने से उसकी छवि और खराब होगी।’

Trending

पीटरसन ने कहा कि उनकी हमदर्दी कुक के साथ है जो लगातार खराब फार्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, कि एलेस्टेयर कुक का इस श्रृंखला में अनुभव ऐसा है जिसकी मैं अपने सबसे बुरे दुश्मन के लिये भी कामना नहीं करूंगा। वह रात को सो नहीं पा रहा होगा। सुबह उठने के बाद उसके दिमाग में पहला और आखिरी ख्याल अपनी कप्तानी और कैरियर को लेकर चिंता ही होगी। उन्होंने कहा कि उसे हालांकि इंग्लैंड की भलाई में फैसला लेकर कप्तानी छोड़ देनी चाहिये। उसने दिखा दिया है कि टीम की कप्तानी के लायक उनके पास रणनीतिक दिमाग नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement