Image of Cricket Men's County Championship (Men's County Championship (Image Source: Google))
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को 2021 पुरुष काउंटी चैम्पियनशिप की बदली हुई तारीखों का ऐलान कर दिया है। चैम्पियनशिप के पहले मैच में आठ अप्रैल को मौजूदा विजेता एसेक्स के सामना वॉर्सेस्टशायर से होगा।
इसके अलावा पुरुष और महिलाओं के बाकी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान 2021 की शुरुआत में किया जाएगा।
18 प्रथम श्रेणी काउंटियों ने अक्टूबर में कोविड-19 के कारण पुरुष काउंटी चैम्पियनशिप को बदलने पर हामी भरी थी।