Advertisement
Advertisement
Advertisement

जीत के जश्न में डूबा बांग्लादेश

भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवयीय मैच में जीत सहित तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त के साथ ही बांग्लादेश में जश्न का दौर शुरू हो गया। जीत के तत्काल बाद कई प्रशंसकों ने मीरपुर स्थित शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम

Advertisement
Ecstatic Bangladesh over victory against India
Ecstatic Bangladesh over victory against India ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 22, 2015 • 12:52 PM

ढाका, 22 जून (आईएएनएस)| भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जीत सहित तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त के साथ ही बांग्लादेश में जश्न का दौर शुरू हो गया। जीत के तत्काल बाद कई प्रशंसकों ने मीरपुर स्थित शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में अपनी खुशी का इजहार किया। 

बांग्लादेश की वेबसाइट  के अनुसार बांग्लादेश की छह विकेट की जीत के बाद पूरा आकाश आतिशबाजियों से पट गया और ढाका सहित देश के कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए।

बांग्लादेश के सब्बीर रहमान द्वारा अक्षर पटेल की गेंद पर विजयी रन लेने के साथ ही ढाका विश्वविद्यालय के छात्र भी अपने छात्रावास से बाहर आए और नारों के साथ सड़क पर जश्न मनाते देखे गए। कई छात्र बांग्लादेश के झंडे के साथ नारे लगाते और डांस करते नजर आए।

गौरतलब है कि बांग्लादेश इस जीत के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के लिए भी क्वालीफाई कर गया। 

एक स्थानीय छात्र पिंटू रंजन ने बांग्लादेश की जीत पर खुशी जताते हुए कहा, "टीम के आत्मविश्वास ने उसे जीत तक पहुंचाया।" रंजन ने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश श्रृंखला को 3-0 से जीतने में कामयाब होगा।

वहीं, प्रबंधन के एक छात्र विद्युत ने कहा, "यह हमारे देश के लिए एक एतिहासिक दिन है।"

एक अन्य छात्र ने कहा कि बांग्लादेश टीम ने उनकी उम्मीदें बढ़ा दी हैं और साबित किया कि वे अब कमजोर नहीं रहे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 22, 2015 • 12:52 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement