Image of Election Commissioner Achal Kumar Joti (Achal Kumar Joti (Image Source: Google))
एक दिन की देरी के बाद निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को इस महीने होने वाले बीसीसीआई के चुनावों के लिए 28 नामों वाली निर्वाचक नामावली जारी कर दी। बीसीसीआई की 24 दिसंबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में उपाध्यक्ष और गर्विनंग काउंसिल के दो सदस्यों के लिए चुनाव होने हैं।
चुनाव अधिकारी अचल कुमार ज्योति ने इससे पहले चुनाव प्रक्रिया का ऐलान किया था जिसके मुताबिक 11 दिसंबर को तीन बजे तक बीसीसीआई के संबद्ध सदस्यों को अपने प्रतिनिधि के लिए नामांकन अपील करनी थी।
वहीं निर्वाचक नामावली का ऐलान करने के लिए शुक्रवार को शाम पांच बजे का समय तय किया था, लेकिन कुछ कारणों से नामावली की घोषणा देरी से हुई और शनिवार को बीसीसीआई की वेबसाइट पर इसे जारी किया गया। ज्योति की तरफ से देरी का कोई कारण नहीं बताया गया।