WPL 2026 के चौथे सीजन का आगाज होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ये टूर्नामेंट शुक्रवार, 9 जनवरी से शुरू होने वाला है जिसका पहला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स और आरसीबी जैसी टीमों को कुछ बड़े झटके लगे हैं।
एलिस पेरी और एन्नाबेल सदरलैंड ने WPL से वापस लिया नाम: WPL की मौजूदा चैंपियन RCB को टूर्नामेंट से पहले सबसे बड़ा झटका लगा है और उनकी स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी पूरे सीजन से बाहर हो गईं है। इतना ही नहीं, ऐसा ही कुछ दिल्ली कैपिटल्स का भी हाल है और उनकी भी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एन्नाबेल सदरलैंड ने टूर्नामेंट खेलने से मना कर दिया है। जान लें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने निजी कारणों का हवाला देकर टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है।
यूपी वॉरियर्स को भी लगा झटका: दीप्ति शर्मा की कैप्टेंसी वाली यूपी की टीम के लिए भी एक बुरी खबर आई है। दरअसल, उनकी बाएं हाथ की तेज गेंदबाज़ तारा नॉरिस भी WPL के चौथे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी। जान लें कि तारा नॉरिस का चयन USA की नेशनल टीम में हुआ है जो कि साल 2026 के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेलने वाली है। बताते चलें कि यूपी ने तारा नॉरिस की रिप्लेसमेंट भी चुन ली है और ऑस्ट्रेलियाई की अनकैप्ड ऑलराउंडर चार्ली नॉट को 10 लाख रुपये में अपनी स्क्वाड में जोड़ लिया है।