WPL 2023: 'बला की खूबसूरत' एलिस पैरी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, महिला क्रिकेट में डाल दी सबसे तेज़ गेंद
रॉयल चैलेंजर्स बैगलौर के लिए महिला आईपीएल खेल रही एलिस पैरी ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए ये रिकॉर्ड बनाया।
WPL 2023: स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने जैसा सोचा था महिला प्रीमियर लीग का पहला सीज़न उनके लिए बिल्कुल वैसा नहीं रहा। टूर्नामेंट के शुरुआती पांच मैच हारने के बाद आखिरकार आरसीबी की टीम ने अपने छठे मैच में पहली जीत हासिल कर ही ली। आरसीबी ने बुधवार को खेले गए अपने छठे मैच में यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की और टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी थोड़ी सी उम्मीदों को ज़िंदा रखा।
इस मैच में आरसीबी के लिए कनिका आहूजा के अलावा सीनियर खिलाड़ी एलिस पैरी ने भी अहम भूमिका निभाई। इस मैच में एलिस पैरी बल्ले से तो कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन गेंद से उन्होंने अपनी टीम के लिए अहम भूमिका जरूर निभाई। पैरी ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 16 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। ये तीन विकेट चटकाने के साथ-साथ उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया।
Trending
डीवाई पाटिल स्टेडियम में पैरी ने कमाल करते हुए 16वें ओवर में पहले तो दो विकेट लिए और फिर इसी ओवर में रफ्तार का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया। पैरी ने इस मैच में 130.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर महिला टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज़ गेंद डालने का रिकॉर्ड बना दिया। पैरी से पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की दिग्गज पेसर शबनिम इस्माइल के नाम पर था। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान 128 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डालकर ये रिकॉर्ड बनाया था।
Ellyse Perry yesterday clocked 130.5kmph - probably the fastest ball in women's T20 cricket. pic.twitter.com/dcOEZenVNH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 16, 2023
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
मगर अब ये रिकॉर्ड पैरी ने अपने नाम कर लिया है। वहीं, अगर आरसीबी के लिए इस टूर्नामेंट की बात करें तो स्मृति मंधाना का बल्ला अभी तक खामोश रहा है लेकिन अगर आरसीबी की किस्मत को चमकना है तो उसके लिए कप्तान मंधाना का चमकना जरूरी होगा। ऐसे में आने वाले कुछ मैच आरसीबी के लिए काफी अहम होने वाले हैं।