Advertisement
Advertisement
Advertisement

Emerging Teams Asia Cup 2024: बदोनी ने हवा में छलांग लगाकर पकड़ा जवादुल्लाह का हैरतअंगेज कैच, देखें Video

एसीसी टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 के 8वें मैच में इंडिया A के आयुष बदोनी ने UAE के मुहम्मद जवादुल्लाह का हवा में छलांग लगाते हुए अद्भुत कैच पकड़ लिया।

Advertisement
Emerging Teams Asia Cup 2024: बदोनी ने हवा में छलांग लगाकर पकड़ा जवादुल्लाह का हैरतअंगेज कैच, देखें V
Emerging Teams Asia Cup 2024: बदोनी ने हवा में छलांग लगाकर पकड़ा जवादुल्लाह का हैरतअंगेज कैच, देखें V (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Oct 21, 2024 • 09:59 PM

एसीसी टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 के 8वें मैच में इंडिया A के खिलाड़ी आयुष बदोनी (Ayush Badoni) ने UAE के मुहम्मद जवादुल्लाह (Muhammad Jawadullah) का हवा में छलांग लगाते हुए अद्भुत कैच पकड़ लिया। इस मैच में इंडिया A ने UAE को 7 विकेट से मात दे दी। यह मैच अल अमेरात क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
October 21, 2024 • 09:59 PM

पारी का 15वां ओवर करने आये रमनदीप सिंह ने आखिरी गेंद लेग-स्टंप की ओर फुल लेंथ पर डाली। जवादुल्लाह ने इस गेंद को गलॉन्ग-ऑन की ओर मारने की कोशिश की। हालांकि वहां खड़े आयुष ने हवा में छलांग लगाते हुए दोनों हाथों से एक अद्भुत कैच पकड़ लिया। जवादुल्लाह इस मैच में 2 गेंद में एक रन बनाकर आउट हो गए। 

Trending

इस मैच की बात करें तो UAE पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.5 ओवर में 107 के स्कोर पर सिमट गयी। UAE की तरफ से सबसे ज्यादा 50(50) रन राहुल चोपड़ा ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। कप्तान बासिल हमीद ने 22(12) रन का बनाये। चोपड़ा और हमीद ने छठे विकेट के लिए 41(26) रन जोड़े। रसिख दार सलाम ने  इंडिया A की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। 2 विकेट रमनदीप सिंह लेने में कामयाब रहे। अंशुल कंबोज, वैभव अरोड़ा और अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंडिया A ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 10.5 ओवर में 3 विकेट खोकर और 111 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। अभिषेक शर्मा ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 58(24) रन अभिषेक शर्मा के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। कप्तान तिलक वर्मा ने 21(18) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। ओमिद रहमान, मुहम्मद फारूक और विष्णु सुकुमारन ने UAE की तरफ से एक-एक विकेट हासिल किया। 

Advertisement

Advertisement