एसीसी टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 के 8वें मैच में इंडिया A के खिलाड़ी आयुष बदोनी (Ayush Badoni) ने UAE के मुहम्मद जवादुल्लाह (Muhammad Jawadullah) का हवा में छलांग लगाते हुए अद्भुत कैच पकड़ लिया। इस मैच में इंडिया A ने UAE को 7 विकेट से मात दे दी। यह मैच अल अमेरात क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था।
पारी का 15वां ओवर करने आये रमनदीप सिंह ने आखिरी गेंद लेग-स्टंप की ओर फुल लेंथ पर डाली। जवादुल्लाह ने इस गेंद को गलॉन्ग-ऑन की ओर मारने की कोशिश की। हालांकि वहां खड़े आयुष ने हवा में छलांग लगाते हुए दोनों हाथों से एक अद्भुत कैच पकड़ लिया। जवादुल्लाह इस मैच में 2 गेंद में एक रन बनाकर आउट हो गए।
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 21, 2024
A super catch by Ayush Badoni! @BCCI#MensT20EmergingTeamsAsiaCup2024 #ACC pic.twitter.com/imOQae1Xu6
इस मैच की बात करें तो UAE पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.5 ओवर में 107 के स्कोर पर सिमट गयी। UAE की तरफ से सबसे ज्यादा 50(50) रन राहुल चोपड़ा ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। कप्तान बासिल हमीद ने 22(12) रन का बनाये। चोपड़ा और हमीद ने छठे विकेट के लिए 41(26) रन जोड़े। रसिख दार सलाम ने इंडिया A की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। 2 विकेट रमनदीप सिंह लेने में कामयाब रहे। अंशुल कंबोज, वैभव अरोड़ा और अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाया।