MI Emirates vs Sharjah Warriors Dream 11 Team: ILT20 लीग का दूसरा मुकाबला शनिवार (14 जनवरी) को शाम 7 बजे एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) और शारजाह वारियर्स (Sharjah Warriors) के बीच शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सितारों से सजी है, ऐसे में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। एमआई एमिरेट्स की कप्तानी कैरेबियाई खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के हाथों में होगी, वहीं शाहराज वारियर्स की अगुवाई इंग्लिश ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) करते नज़र आएंगे।
शेख जायद स्टेडियम में गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है, ऐसे में किसी गेंदबाज़ या ऑलराउंडर को कप्तान बनाया जाना चाहिए। ट्रेंट बोल्ट फैंटेसी टीम के कप्तान हो सकते हैं। किसी ऑलराउंडर को भी कप्तान बनाना एक अच्छा फैसला होगा, ऐसे में बेस्ट पिक मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, और ड्वेन ब्रावो हो सकते हैं। निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, क्रिस बोक्स को अपनी टीम में जरूर शामिल करें। यह खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स दिला सकते हैं।
EMI vs SJH, Pitch Report: शेख जायद स्टेडियम में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करती है। यहां पेस गेंदबाज़ों को मदद मिलती है और औस के कारण दूसरी इनिंग में परेशानी हो सकती है। अब तक 38 बार टी20 फॉर्मेट में यहां टीम ने पहले बॉलिंग करके मैच जीता है। ऐसे में आप पेस अटैक पर भरोसा जता सकते हो। किसी फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर को कप्तान के तौर पर भी चुना जा सकता है।
