Cricket Image for Eng Vs Ind Cricket For Olympics 2024 Poster In The Crowd (Image Source: Twitter)
Eng vs Ind: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में हो चुका है। इस मैच के दौरान मैदान पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला। भीड़ में एक शख्स को ओलम्पिक 2024 में क्रिकेट शामिल हो इसके लिए पोस्टर लहराते हुए देखा गया। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है।
एक यूजर ने इस कमेंट कर लिखा, 'क्या फायदा कोहली कैप्टन रहेगा तो उसमें भी सेमीफाइनल में ही बाहर हो जाएगी टीम।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इंग्लैंड के स्टेडियम में ऐसे पोस्टर मत लाओ नहीं तो वो 20 बॉल फॉर्मेट लॉन्च कर देंगे क्रिकेट के लिए।' एक ने लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि उनके पास इतना वक्त होगा कि वो क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करें।'


