Advertisement

ENG vs IND: रो पड़ीं हरमनप्रीत कौर, नहीं सहा गया झूलन गोस्वामी की विदाई का दर्द

मैच शुरू होने से पहले टीम के हर्डल के दौरान झूलन गोस्वामी को विशेष स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। साथी खिलाड़ी के विदाई मैच में हरमनप्रीत कौर की आंखों में आंसू देखे गए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma September 24, 2022 • 16:52 PM
Cricket Image for Eng Vs Ind Harmanpreet Kaur Crying In Jhulan Goswami Farewell Game
Cricket Image for Eng Vs Ind Harmanpreet Kaur Crying In Jhulan Goswami Farewell Game (Harmanpreet Kaur crying)
Advertisement

Jhulan Goswami farewell: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के उद्देश्य से लॉर्ड्स स्टेडियम में उतरी है। ये मैच भारतीय क्रिकेट के लिए काफी ज्यादा महत्व रखता है क्योंकि ये मैच दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के करियर का लास्ट मैच है। तीसरे और अंतिम मैच की शुरुआत से ठीक पहले भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को झूलन गोस्वामी द्वारा गले लगाने से पहले रोते हुए देखा गया। 

मैच शुरू होने से पहले टीम हर्डल के दौरान 39 साल की झूलन गोस्वामी को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए विशेष स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान जब कैमरा भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की तरफ गया तब  उनकी आंखों में आंसू देखा गया। हरमनप्रीत कौर को रोता देखकर झूलन गोस्वामी उनको हौंसला देने की कोशिश करते हुए नजर आती हैं।

Trending


बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में झूलन गोस्वामी का सफर शानदार रहा है। झूलन गोस्वामी ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 204 एकदिवसीय और 68 टी20 मैच खेले हैं। झूलन गोस्वाम के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 353 विकेट दर्ज हैं। जो महिला क्रिकेट में किसी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार के गरीब लड़के ने जीते 1 करोड़, हार्दिक पांड्या ने बदल दी किस्मत

झूलन गोस्वामी ने 253 विकेट वनडे मैचों में लिए हैं। इसके अलावा झूलन ने 43 विकेट विश्व कप में लिए जो भी एक रिकॉर्ड है। जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी की लाइफ पर आधारित फिल्म छकड़ा एक्सप्रेस लाने वाली हैं। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का इस फिल्म में झूलन गोस्वामी का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement