Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs AUS: बिहार के गरीब लड़के ने जीते 1 करोड़, हार्दिक पांड्या ने बदल दी किस्मत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे टी-20 मैच ने रातों-रात बिहार के गरीब लड़को को करोड़पति बना दिया। सौरव कुमार ने ड्रीम टीम बनाकर 1 करोड़ रुपए जीत लिया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma September 24, 2022 • 15:46 PM
Cricket Image for Saurav Kumar Won 1 Cr For His Dream11 Team During India Vs Australia
Cricket Image for Saurav Kumar Won 1 Cr For His Dream11 Team During India Vs Australia ( Saurav Kumar won 1 Cr)
Advertisement

केवल ऐप्स पर गेम खेलकर पैसा कमाना आजकल काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। लेकिन, अगर कोई आपसे ये कहे कि 100 रुपए से भी कम लगाकर आप रातों-रात करोड़पति बन सकते हैं तो शायद ही आप इस बात पर यकीन कर पाएं। हालांकि, यह पूरी तरह से संभव है। जिंदगी बदलने वाली ये घटना बिहार के एक लड़के के साथ हुई जिसने फोन पर गेम खेलकर 1 करोड़ रुपये जीत लिया।

ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है लड़का: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान सौरव कुमार ने 1 करोड़ रुपए जीते हैं। काफी टाइम से किस्मत आजमाने के बाद अब जाकर उनकी किस्मत खुली है। वेंकटेश सिंह के पुत्र सौरव कुमार बिहार के ठकुरी गांव के रहने वाले हैं जो अभी अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं और अपने गांव में ट्यूशन पढ़ाते हैं।

Trending


इंडिया ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी-20 ने बनाया करोड़पति: सौरव कुमार की क्रिकेट में गहरी रुची है। फैंटसी गेमिंग ऐप पर उन्होंने हजारों रुपये जीते और गंवाए। लेकिन इस बार किस्मत ने उनका साथ दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच में उन्होंने हार्दिक पांड्या को अपनी ड्रीम टीम का कैप्टन बनाया था। जय कंस ब्रह्म बाबा के नाम से उन्होंने अपनी यूजर आईडी बनाई है।

यह भी पढ़ें: 5 ऐसी छोटी पारियां जो भारतीय क्रिकेट में अमर हो गईं, लिस्ट में DK की 2 पारी

70 लाख हुए वॉलेट अकाउंट में जमा: सौरव कुमार ने हिंदुस्तान के साथ बातचीत के दौरान बताया,'मैच खत्म होने के बाद एक करोड़ रुपए जीतने का मैसेज आया। जब मैंने अपना ड्रीम 11 का वॉलेट चेक किया तो खाते में 70 लाख रुपये जमा थे। 30 लाख टैक्स के काट लिए गए।'


Cricket Scorecard

Advertisement