Eng vs Ind Have to respect challenging conditions and keep scoreboard moving, says Rohit Sharma (Image Source: Google)
भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बेहतरीन शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। लेकिन तभी रोहित के रूप में टीम को पहला झटका लगा और वो ओली रॉबिन्सन की गेंद पर सैम कुरेन को फाइन लेग पर कैच दे बैठे।
रोहित जब आउट हुए तब वह 36 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने उसके बाद उस शॉट को खेलने का कारण भी बताया।
रोहित ने कहा कि खेल के पहले घंटे में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने काफी अनुशासन से गेंदबाजी की जिसका नतीजा यह रहा कि वो खुल के शॉट नहीं खेल पा रहे थे। लेकिन जब खराब गेंद आई तो आपको उसके खिलाफ शॉट खेलना ही था।