भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली पारी में अपने सभी विकेट खोकर 364 रन बनाए। भारत की ओर से पहली पारी में केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 129 रनों की पारी खेली तो वही रोहित शर्मा ने 83 रन बनाए।
इस मैच में जितनी तारीफ केएल राहुल की बल्लेबाजी की हो रही है उससे ज्यादा इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की जिन्होंने एक बार फिर से इंग्लैंड के लिए अहम विकेट चटकाए। 39 साल की उम्र में भी उन्होंने यह दिखा दिया कि क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उम्र कोई सीमा नहीं होती। उन्होंन इस पारी में भारत के 5 बल्लेबाजों को चलता किया और कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
वो एक्टिव टेस्ट क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 31 बार किया है। उनके पीछे भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन हैं जिन्होंने अभी तक के अपने टेस्ट क्रिकेट में 31 बार यह कारनामा किया है।