ENG vs IND: रूट ने एक साथ तोड़ा द्रविड़, कैलिस और पोंटिंग जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड, लिस्ट में और बड़े नाम
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारत के 364 रनों के बेहतरीन जवाब देते हुए टी ब्रेक तक 5 विकेट के नुकसान पर
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारत के 364 रनों के बेहतरीन जवाब देते हुए टी ब्रेक तक 5 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए है।
पहले टेस्ट मैच में बल्ले से आग बरसाने के बाद जो रूट इस मैच में भी भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए शतक पूरा कर चुके हैं और वो क्रीज पर 132 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Trending
जो रूट ने इसी के साथ अपनी शतकीय पारी के दौरान अपने टेस्ट करियर के 9000 रन पूरे कर लिए। वो अपने डेब्यू के बाद दिनों के मामले में 9000 रन पूरा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए है।
रूट ने डेब्यू करने के 3167 दिनों के बाद अपने टेस्ट करियर के 9000 रन पूरे कर लिए है। इस मामले में उन्होंने कई बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ा। एलिस्टर कुक ने टेस्ट करियर में 9000 रन पूरे करने के लिए 3381 दिन लिए हैं। भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने 3662 दिन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने 4004 दिन, श्रीलंका के पूर्व शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने 4124 दिन, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टीम के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 4249 दिन तथा अफ्रीका के ही महान ऑलराउंडर जैक कैलिस ने 4350 दिन में यह उपलब्धि हासिल की है।
Fewest days taken to aggregate 9000 Test runs
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) August 14, 2021
(from the debut)
3167 Joe Root
3381 Alastair Cook
3662 Rahul Dravid
4004 Ricky Ponting
4124 Kumar Sangakkara
4249 Graeme Smith
4350 Jacques Kallis#ENGvIND #INDvENG
इसके अलावा रूट ने अपने ही देश के केविन पीटरसन(4 शतक) को पछाड़ते हुए पटौदी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड बना लिया है। रूट के नाम इस ट्रॉफी में अब 5 शतक हो गए है।
Most hundreds in Pataudi Trophy:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 14, 2021
5 - JOE ROOT
4 - Kevin Pietersen
3 - Rahul Dravid
3 - Ian Bell#ENGvIND