Advertisement

ENG vs IND: राहुल-रोहित की जोड़ी ने तोड़ा 69 साल पुराना रिकॉर्ड, इससे पहले साल 1952 में हुआ था ये कारनामा

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने गेंदबाजी की मददगार

Advertisement
ENG vs IND- KL Rahul and Rohit Sharma share a century opening stand in the first innings of a Test i
ENG vs IND- KL Rahul and Rohit Sharma share a century opening stand in the first innings of a Test i (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Aug 13, 2021 • 08:51 AM

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Shubham Shah
By Shubham Shah
August 13, 2021 • 08:51 AM

भारत ने गेंदबाजी की मददगार वाली पिच पर कमाल की शुरुआत की और टीम के दोनों ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। रोहित 83 के निजी स्कोर पर इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन का शिकार बने।

Trending

हालांकि इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 69 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 126 रनों की साझेदारी हुए जो किसी भी भारतीय ओपनिंग द्वारा इंग्लैंड की सरजमी पर पहली पारी में सबसे बड़ी साझेदारी है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के शानदार पूर्व वीनू मांकड़ और पंकज रॉय ने साल 1952 में लॉर्ड्स के ही मैदान पर पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े थे। तब वीनू मांकड़ के रूप में पहला विकेट गिरा था और वो 72 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

इस सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में भी रोहित और केएल राहुल के बीच 97 रनों की साझेदारी हुई थी और वो 100 रनों की साझेदारी से महज 3 रन चूक गए थे।

बता दें कि भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए है। केएल राहुल 127 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है तो वही अजिंक्य रहाणे 1 रन पर खेल रहे हैं। 

Advertisement

Advertisement