VIDEO : 'बॉल टेंपरिंग या कुछ और', वायरल वीडियो ने बढ़ाई इंग्लैंड की मुश्किलें
इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन एक ऐसी घटना देखने को मिली है जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन इंग्लिश क्रिकेटर्स द्वारा
इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन एक ऐसी घटना देखने को मिली है जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन इंग्लिश क्रिकेटर्स द्वारा गेंद के साथ छेड़छाड़ की गई जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर सवाल उठा रहे हैं।
हम सब जानते हैं कि इन दिनों कोरोना महामारी के चलते गेंद पर थूक का इस्तेमाल करना मना है। ऐसे में थूक का इस्तेमाल ना करके इंग्लिश क्रिकेटर्स को गेंद को जल्द पुराना करने के लिए जूते के नीचे दबाकर उसे खराब करने की कोशिश की गई और ये घटना कैमरे में भी कैद हो गई है।
Trending
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उस इंग्लिश क्रिकेटर का चेहरा सामने नहीं आया है हालांकि, साफ देखा जा सकता है कि वो गेंद को अपने पैरों से कुचल रहा है।इस घटना को देखने के बाद कई दिग्गजों ने इंग्लैंड की खेल भावना पर सवाल उठाए हैं।
Epic display of sportsmanship from the sanctimonious poms yet again #ENGvIND @elitecynic @cricrohit pic.twitter.com/7VM7zVJDDC
— Pranav Ramakanthan (@duality_pranav) August 15, 2021
इसी कड़ी में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “ये क्या हो रहा है ? क्या ये इंग्लिश खिलाड़ियों द्वारा गेंद को खराब करने की कोशिश है या फिर कोरोना काल के चलते ये कदम उठा रहे हैं।”