IND vs Eng 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। तीसरे वनडे मुकाबले में एक वक्त टीम इंडिया की हालत बेहद पतली थी और एक वक्त ऐसा लगने लगा था कि भारतीय टीम इस मुकाबले को हार सकती है।
लेकिन, तब लाइमलाइट में आए ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर उन्होंने टीम इंडिया को ना केवल इस मुकाबले को जितवाया बल्कि सीरीज भी जितवा दी। टीम इंडिया को मिली इस सीरीज जीत के बाद जश्न मनाते वक्त ऋषभ पंत ने अपने पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का दिन बना दिया। रवि शास्त्री इंग्लैंड सीरीज में बतौर कमेंटेटर नजर आ रहे हैं।
ऋषभ पंत पूर्व हेड कोच के पास शैंपने की बोतल लेकर गए उन्हें गले लगाया और गिफ्ट में उन्हें बोतल दे डाली। रवि शास्त्री ने पंत द्वारा दिए गए इस गिफ्ट को स्वीकारा और बोतल लेकर कमेंट्री के लिए चले गए। मालूम हो कि रवि शास्त्री अपने पार्टी मूड के लिए काफी ज्यादा फेमस हैं। रवि शास्त्री खुलकर लाइफ जीते हैं और जमकर पार्टी करते हैं।
Pant gave Shastri pic.twitter.com/dE1Xgx81w4
— GK (@gkagg9) July 17, 2022