IND vs Eng 3rd ODI: युजवेंद्र चहल ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के निर्णायक तीसरे एकदिवसीय मैच में तीन विकेट झटककर एकबार फिर खुदकी काबिलियत को साबित किया। हालांकि, उनके इस स्पैल में उनकी धारधार गेंदबाजी के अलावा विकेटकीपर ऋषभ पंत का भी योगदान रहा। गेंदबाज चहल, ऋषभ पंत के निर्देशों का पालन कर रहे थे और उसी के अनुसार गेंदबाजी को अंजाम देते हुए नजर आए।
चहल ने टेलेंडर रीस टोपले को 0 पर आउट किया। इस दौरान स्टंप के पीछे से पंत को गेंदबाज को निर्देश देते हुए सुना गया। बल्लेबाज को आउट करने की पंत की चाल पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की याद दिला कर चली गईं। धोनी भी अक्सर विकेट के पीछे से गेंदबाजों को इसी तरह से आइडिया देते थे।
यह वाक्या 46वें ओवर में हुआ। उस ओवर की अंतिम गेंद फेंकने से पहले ऋषभ पंत को चहल से कहते हुए सुना गया, 'डंडे पे डाल ये बॉल थोड़ा पीछे और रखना' जिस पर गेंदबाज मुस्कुराया और अपना सिर हिलाकर कहने की कोशिश की कि मैं ऐसा ही करूंगा। चहल ने ठीक वैसा ही किया जैसा कि विकेटकीपर ने निर्देश दिया था।
The genius behind the stump #pant #Virat #Rohit #hardik #IndianCricketTeam @RishabhPant17 @mufaddal_vohra @vikrantgupta73 @SushantNMehta @mohsinaliisb pic.twitter.com/zOEvSwRM6b
— Anand S Negi (@7444Negi) July 17, 2022