VIDEO : मैनचेस्टर में गरजे सिराज, 6 गेंदों में ले गए दो अंग्रेज़ बल्लेबाज़
मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में तीसरे मैच में मौका मिला और उन्होंने अपनी टीम को बिल्कुल भी निराश नहीं किया।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया। ऐसे में फैंस सोच रहे थे कि कहीं इस मैच में टीम इंडिया जसप्रीत को मिस ना करे लेकिन सिराज ने सीरीज के पहले ही ओवर में ऐसा कहर बरपाया कि भारतीय फैंस की रूह खुश हो गई और अंग्रेज़ बैकफुट पर आ गए।
रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और सिराज को नई गेंद के साथ दूसरा ओवर दिया। इस ओवर में सबसे पहले सिराज ने जॉनी बेयरस्टो का काम तमाम किया फिर ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट को भी पवेलियन की राह दिखाई।
Trending
जॉनी बेयरस्टो ने सिराज के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर मिड ऑफ पर खड़े श्रेयस अय्यर के हाथों में चली गई। इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए जो रूट जो इस वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे थे ऐसे में उन पर बड़ी पारी खेलने का दबाव था लेकिन वो भी सिराज की स्विंग और पेस के आगे चारों खाने चित्त हो गए।
— Bleh (@rishabh2209420) July 17, 2022
सिराज की गेंद ने रूट के बल्ले का किनारा लिया और दूसरी स्लिप में खड़े कप्तान रोहित शर्मा ने कोई भी गलती नहीं की। ये दोनों ही बल्लेबाज़ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए औऱ अंग्रेज़ दो ओवरों मे ही बैकफुट पर चले गए। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि अंग्रेज़ बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों का सामना कैसे करते हैं।
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now