भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया। ऐसे में फैंस सोच रहे थे कि कहीं इस मैच में टीम इंडिया जसप्रीत को मिस ना करे लेकिन सिराज ने सीरीज के पहले ही ओवर में ऐसा कहर बरपाया कि भारतीय फैंस की रूह खुश हो गई और अंग्रेज़ बैकफुट पर आ गए।
रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और सिराज को नई गेंद के साथ दूसरा ओवर दिया। इस ओवर में सबसे पहले सिराज ने जॉनी बेयरस्टो का काम तमाम किया फिर ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट को भी पवेलियन की राह दिखाई।
जॉनी बेयरस्टो ने सिराज के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर मिड ऑफ पर खड़े श्रेयस अय्यर के हाथों में चली गई। इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए जो रूट जो इस वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे थे ऐसे में उन पर बड़ी पारी खेलने का दबाव था लेकिन वो भी सिराज की स्विंग और पेस के आगे चारों खाने चित्त हो गए।
— Bleh (@rishabh2209420) July 17, 2022