ENG vs IND: विराट कोहली ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज 1-1
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है।
इसी बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैदान पर टॉस के समय उतरते ही अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
Trending
यह इंग्लैंड की सरजमीं पर विराट कोहली का बतौर भारतीय कप्तान 10वां टेस्ट मैच है। इसी के साथ वो भारत की ओर से किसी एक विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए है।
इंग्लैंड की सरजमीं पर यह कोहली का 10वां टेस्ट मैच है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था जिन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर 9 टेस्ट मैचों में कप्तानी कराई थी। धोनी के बाद सुनील गावस्कर ने यह कारनामा किया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ उन्हीं की सरजमी पर 8 टेस्ट मैचों में कप्तानी कराई है। कोहली ने इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी 7 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का कारनामा किया है।
Virat Kohli becomes the first ever player to captain India in 10 or more Tests in a country outside home.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 2, 2021
10* - Virat Kohli in
9 - MS Dhoni in
8 - Sunil Gavaskar in
7 - Virat Kohli in #ENGvIND
पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराया था तो वही सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए मैच को अपने नाम किया।