ENG vs IND - Virat Kohli surpasses MS Dhoni in biggest overseas Captaincy Record (Image Source: Google)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है।
इसी बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैदान पर टॉस के समय उतरते ही अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
यह इंग्लैंड की सरजमीं पर विराट कोहली का बतौर भारतीय कप्तान 10वां टेस्ट मैच है। इसी के साथ वो भारत की ओर से किसी एक विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए है।