Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत को तगड़ा झटका, गिल -आवेश खान के बाद अब स्टार ऑलराउंडर हुआ टेस्ट सीरीज से बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी। इससे पहले भारतीय टीम काउंटी सेलेक्ट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है। भारत के लिए इस सीरीज से पहले परेशानियां खत्म होने

Advertisement
ENG vs IND - Washington Sundar ruled out from the test series against England
ENG vs IND - Washington Sundar ruled out from the test series against England (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jul 22, 2021 • 04:22 PM

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी। इससे पहले भारतीय टीम काउंटी सेलेक्ट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
July 22, 2021 • 04:22 PM

भारत के लिए इस सीरीज से पहले परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पहले ही टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल सीरीज से बाहर हो चुके है। अभ्यास मैच में उंगलियों में चोट के कारण स्टैंडबाय तेज गेंदबाज आवेश खान भी सीरीज से बाहर हो गए हैं और अब आ रही खबरों की माने तो भारत के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी उंगली में आई परेशानी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ अब पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
खबरों की माने तो सुंदर घायल नहीं हुए है लेकिन उनकी उंगलियों में दर्द है और वो तब और बढ गया जब वो अभ्यास मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे थे। सुंदर भी आवेश खान के साथ एक सप्ताह के अंदर भारत के लिए उड़ान भरेंगे।

Trending

आवेश खान और सुंदर दोनों ही खिलाड़ी अभ्यास मैच में भारत के खिलाफ काउंटी सेलेक्ट इलेवन की तरफ खेल रहे थे। सुंदर काउंट इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करने भी उतरे थे और वो महज एक रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे।

इससे पहले टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी कुछ परेशानियों के कारण इस अभ्यास मैच में नहीं खेल पा रहे हैं।

इसके अलावा भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोविड से ठीक होकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

Advertisement

Advertisement