भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी। इससे पहले भारतीय टीम काउंटी सेलेक्ट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है।
भारत के लिए इस सीरीज से पहले परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पहले ही टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल सीरीज से बाहर हो चुके है। अभ्यास मैच में उंगलियों में चोट के कारण स्टैंडबाय तेज गेंदबाज आवेश खान भी सीरीज से बाहर हो गए हैं और अब आ रही खबरों की माने तो भारत के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी उंगली में आई परेशानी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ अब पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
खबरों की माने तो सुंदर घायल नहीं हुए है लेकिन उनकी उंगलियों में दर्द है और वो तब और बढ गया जब वो अभ्यास मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे थे। सुंदर भी आवेश खान के साथ एक सप्ताह के अंदर भारत के लिए उड़ान भरेंगे।
Regarding Washington. There is no fracture. He has been complaining of pain in his finger for a while and it got worse when he batted in the first innings. Will fly back home with Avesh Khan over the weekend.
— Venkata Krishna B (@venkatatweets) July 22, 2021
आवेश खान और सुंदर दोनों ही खिलाड़ी अभ्यास मैच में भारत के खिलाफ काउंटी सेलेक्ट इलेवन की तरफ खेल रहे थे। सुंदर काउंट इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करने भी उतरे थे और वो महज एक रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे।