इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला पांचवें और अंतिम दिन ड्रॉ पर समाप्त हो गया। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 273 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 170 रन ही बना सकी। ये मैच तो ड्रॉ हो गया लेकिन इस मैच में कई मज़ेदार पल भी देखने को मिले।
इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन स्टेडियम में मौजूद एक फैन ने दर्शकों समेत खिलाड़ियों का भी भरपूर मनोरंजन किया। इस शख्स के वायरल वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और इसे शेयर करने के लिए मज़बूर हो जाएंगे।
दरअसल, ये घटना न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की दूसरी पारी के दौरान हुई जब स्टैंड में मौजूद एक शख्स ने अपनी हरकत से सभी को हैरान कर दिया. जाहिर तौर पर, वो आदमी रेनकोट पहनने की कोशिश कर रहा था क्योंकि वहां काफी बूंदा बांदी हो रही थी। रेनकोट पहनने के चक्कर में उस आदमी ने उल्टा रेनकोट पहन लिया।