ENG vs NZ: जो रूट ने शतक ठोककर मचाया धमाल, इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया (Image Source: Google)
England vs New Zealand 1st Test: जो रूट (Joe Root) से शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। प्लेयर ऑफ द मैच रूट ने 170 गेंदों में 12 चौकों की मदद से नाबाद 115 रनों की पारी खेली। बता दें कि पहली बार है जब जो रूटच ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में शतक जड़ा है। अपने शतक के पहले 50 रन रूट ने 107 गेंदों में बनाए थे। लेकिन अगले 50 रन उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों में ही पूरे कर लिए।
रूट के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स 32 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।