VIDEO : रनआउट करने के लिए 'Asprilla' बने मार्क वुड, स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई आवाज़
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला पांचवें और अंतिम दिन ड्रॉ पर समाप्त हो गया। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 273 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दिन
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला पांचवें और अंतिम दिन ड्रॉ पर समाप्त हो गया। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 273 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 170 रन ही बना सकी। ये मैच तो ड्रॉ हो गया लेकिन इस मैच में कई मज़ेदार पल भी देखने को मिले।
उन्हीं मज़ेदार पलों में से एक था इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड का फुटबॉलर बनकर रॉस टेलर को रनआउट करने की कोशिश करना। सोशल मीडिया पर वुड का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वुड काफी मौज मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
Trending
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वुड की गेंद पर हेनरी निकोलस सिंगल लेने की कोशिश करते हैं और टेलर नॉन स्ट्राइकर छोर से भागते हैं लेकिन रास्ते में वुड उन्हें अपनी फुटबॉल स्किल का इस्तेमाल करते हुए रन आउट करने की कोशिश करते हैं और इस दौरान वो "एस्प्रिला" का नाम लेते हैं जो कि स्टंपमाइक में रिकॉर्ड हो जाता है।
आपको बता दें कि फॉस्टिनो एस्प्रिला महान फुटबॉलर हैं, जिन्होंने 1996 और 1998 के बीच नॉर्थ इस्टसाइड की ओर से खेलते हुए 48 मैचों में नौ गोल किए थे। वुड के इस वीडियो को फैंस काफी शेयर भी कर रहे हैं।
“ASPRILLA” hahahaha #NUFC pic.twitter.com/MSyEzuiuXv
— DH (@DN_HY) June 6, 2021