VIDEO: 3 गेंदों में खत्म हुआ डी कॉक का खेल, विली ने बिखेर कर रख दी गिल्लियां
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में डी कॉक बिना खाता खोले आउट हो गए।
इंग्लैंड ने साउथैम्पटन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और कप्तान जोस बटलर का ये फैसला उस समय बिल्कुल सही साबित हुआ जब पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
ये पारी का पहला ही ओवर था और दक्षिण अफ्रीका के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि इस मैच में डी कॉक का बल्ला चलेगा लेकिन वो एक बार फिर से अपने फैंस को निराश कर गए। विली ने पहले ओवर की तीसरी गेंद गुड लेंग्थ पर डाली और डी कॉक ने उनकी इस गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधा स्टंप्स में जा घुसी।
Trending
बोल्ड होने के बाद डी कॉक को कुछ सेकेंड के लिए यकीन ही नहीं हुआ कि वो आउट हो गए हैं। वहीं, विली और इंग्लैंड के खिलाड़ियों की खुशी ये दिखा रही थी कि ये उनके लिए कितनी बड़ी विकेट थी। वहीं, डी कॉक के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी पर राइली रूसो आए और उन्होंने तेजी से रन बनाए। हालांकि, 18 गेंदों पर तेज़ 31 रन बनाने के बाद वो भी आउट हो गए।
Willey bowls de Kock!
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2022
Yes, we know
Scorecard/clips: https://t.co/kgIS4BWSbC
#ENGvSA pic.twitter.com/pMXoJVFrNC
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज डिसाइडर में अफ्रीकी टीम कितना बड़ा स्कोर बना पाती है। आपको बता दें कि फिलहाल ये सीरीज 1-1 से बराबर है और जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो सीरीज जीत जाएगी ऐसे में कोई भी टीम एक सेकेंड के लिए भी अपने खेल में ढील नहीं देना चाहेगी।