England vs West Indies 3rd ODI Dream11 Prediction: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार, 03 जून को केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 05:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप जो रूट को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि गज़ब की फॉर्म में हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज में 2 मैचों में 1 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 223 रन बना चुके हैं।
गौरतलब है कि पिछले मुकाबले में जो रूट का बल्ला खूब गरजा था और उन्होंने 139 बॉल पर 21 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए नाबाद 166 रन बनाए थे। ये भी जान लीजिए कि जो रूट के पास 179 वनडे मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 18 सेंचुरी और 42 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए लगभग 50 की औसत से 7,082 रन जड़े हैं। इसके अलावा वो बॉलिंग करके भी आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप शाई होप या बेन डकेट का चुनाव कर सकते हो।