Advertisement

ENG vs WI 3rd ODI Dream11 Prediction: जो रूट को बनाएं कप्तान, वेस्टइंडीज के ये 5 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल

ENG vs WI 3rd ODI Dream11 Prediction: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार, 03 जून को केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा।

Advertisement
ENG vs WI 3rd ODI Dream11 Prediction: जो रूट को बनाएं कप्तान, वेस्टइंडीज के ये 5 खिलाड़ी ड्रीम टीम म
ENG vs WI 3rd ODI Dream11 Prediction: जो रूट को बनाएं कप्तान, वेस्टइंडीज के ये 5 खिलाड़ी ड्रीम टीम म (ENG vs WI 3rd ODI Dream11 Prediction)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 02, 2025 • 04:47 PM

England vs West Indies 3rd ODI Dream11 Prediction: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार, 03 जून को केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 05:30 PM से शुरू होगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 02, 2025 • 04:47 PM

इस मुकाबले में आप जो रूट को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि गज़ब की फॉर्म में हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज में 2 मैचों में 1 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 223 रन बना चुके हैं।

गौरतलब है कि पिछले मुकाबले में जो रूट का बल्ला खूब गरजा था और उन्होंने 139 बॉल पर 21 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए नाबाद 166 रन बनाए थे। ये भी जान लीजिए कि जो रूट के पास 179 वनडे मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 18 सेंचुरी और 42 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए लगभग 50 की औसत से 7,082 रन जड़े हैं। इसके अलावा वो बॉलिंग करके भी आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप शाई होप या बेन डकेट का चुनाव कर सकते हो।

ENG vs WI 3rd ODI Match Details

दिन - मंगलवार, 03 जून 2025
समय - 05:30 PM IST
वेन्यू - केनिंग्टन ओवल, लंदन

Kennington Oval, London Pitch Report

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा जहां 81 में से 42 मैच रन चेज करते हुए जीते गए हैं। गौरतलब है कि केनिंग्टन ओवर में पहली इनिंग का औसत स्कोर 246 रन रहा है, वहीं यहां सर्वाधिक ODI स्कोर न्यूजीलैंड (398/5 ) के नाम दर्ज है जो कि उन्होंने साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। 

ENG vs WI Head To Head Record

कुल - 110
इंग्लैंड - 56
वेस्टइंडीज - 48
बेनतीजा -  06

ENG vs WI 3rd ODI Dream11 Team

विकेटकीपर - शाई होप
बल्लेबाज - बेन डकेट (उपकप्तान), ब्रैंडन किंग, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, कीसी कार्टी
ऑलराउंडर - जो रूट (कप्तान)
गेंदबाज़ - जायडेन सील्स, साकिब महमूद, आदिल राशिद, अल्जारी जोसेफ।

ENG vs WI 3rd ODI Predicted Playing 11

England 3rd ODI Probable XI : बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, साकिब महमूद।

West Indies 3rd ODI Probable XI : ब्रैंडन किंग, ज्वेल एंड्रयू/एविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जस्टिन ग्रीव्स, रॉस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, जायडेन सील्स।

ENG vs WI Dream11 Prediction, ENG vs WI, ENG vs WI 3rd ODI Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, ENG vs WI Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, England vs West Indies

Also Read: LIVE Cricket Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

Advertisement
Advertisement