Advertisement

ENG vs ZIM One-off Test Dream11 Prediction: जो रूट को बनाएं कप्तान, ये 5 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल

ENG vs ZIM One-off Test Dream11 Prediction: इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच iगुरुवार, 22 मई से ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाना है जो कि भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:30 PM से खेला जाएगा।

Advertisement
ENG vs ZIM One-off Test Dream11 Prediction: जो रूट को बनाएं कप्तान, ये 5 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें
ENG vs ZIM One-off Test Dream11 Prediction: जो रूट को बनाएं कप्तान, ये 5 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें (England vs Zimbabwe One-off Test Dream11 Prediction)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 21, 2025 • 04:27 PM

England vs Zimbabwe One-off Test Dream11 Prediction: इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच iगुरुवार, 22 मई से ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाना है जो कि भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:30 PM से शुरू होगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 21, 2025 • 04:27 PM

इस मुकाबले में आप जो रूट को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि इंग्लैंड के लिए 152 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव रखते हैं और इस फॉर्मेट में अपने देश के लिए 36 सेंचुरी और 65 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए लगभग 51 की औसत से 12,972 रन ठोक चुके हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि जो रूट गेंदबाज़ी करने में भी सक्षम हैं और रेड बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए 71 विकेट झटक चुके हैं। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप बेन डकेट या सिकंदर रज़ा का चुनाव कर सकते हो।

ENG vs ZIM One-off Test Match Details

दिन - गुरुवार, 22 मई 2025
समय - 03:30 PM IST
वेन्यू - ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

Trent Bridge, Nottingham Pitch Report

ये मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां अब तक 68 टेस्ट इंटरनेशनल मैच खेले गए है। आपको बता दें कि नॉटिंघम के मैदान पर बैट और बॉल के बीच गज़ब संघर्ष देखने को मिलता है, यही वज़ह है इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में पहली इनिंग का औसत स्कोर 324 रन और चौथी इनिंग का औसत स्कोर महज़ 160 रन रहा है। ये भी जान लीजिए कि ट्रेंट ब्रिंज के मैदान पर 25 मैच पहले बैटिंग करते हुए, वहीं 18 मैच पहले बॉलिंग करते हुए जीते गए हैं। इसके अलावा ट्रेंट ब्रिंज पर सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 658/8 रहा है जो कि इंग्लैंड ने साल 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।

ENG vs ZIM One-off Test: Where to Watch?

भारतीय क्रिकेट फैंस ये मुकाबला टीवी पर Sony Sports TEN Network पर देख सकते हैं। इसके अलावा फैंस Sony LIV और FANCODE ऐप भी ये मुकाबला इन्जॉय कर पाएंगे।

ENG vs ZIM Test Head To Head Record

कुल - 06
इंग्लैंड  - 03
जिम्बाब्वे - 00
ड्रॉ - 03

ENG vs ZIM One-off Test Dream11 Team

विकेटकीपर - जेमी स्मिथ
बल्लेबाज - बेन डकेट (उपकप्तान), जैक क्रॉली
ऑलराउंडर - सीन विलियम्स, बेन स्टोक्स, जो रूट (कप्तान), सिकंदर रज़ा, ब्रायन बेनेट
गेंदबाज़ - जोश टंग, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, गस एटकिंसन।

ENG vs ZIM One-off Test Predicted Playing 11

England Probable XI : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, जोश टंग, सैम कुक, शोएब बशीर।

Zimbabwe Probable XI : ब्रायन बेनेट, बेन करन/निक वेल्च, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, क्रेग एर्विन (कप्तान),वेस्ले मधेवेरे, तफादज़वा सिगा/क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकादजा, रिचर्ड नगारवा, विन्सेंट मसेकेसा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी।

ENG vs ZIM Dream11 Prediction, ENG vs ZIM, ENG vs ZIM One-off Test Test Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, IPL 2025, ENG vs ZIM Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, England vs Zimbabwe

Also Read: LIVE Cricket Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

Advertisement
Advertisement