Cricket Image for इंग्लैंड में खेले जाएं IPL 14 के बाकी बचे 31 मुकाबले, चार काउंटी टीमों ने रखा ये ख (Image Source: Google)
इंग्लैंड की काउंटी टीम मिडिलसेक्स, सर्रे, वारविकशायर और लंकाशायर ने आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मुकाबलों की मेजबानी की इच्छा जाहिर की है। बता दें कि बायो-बबल के अंदर चार खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने के बाद बीसीसीआई ने मंगलवार (4 मई) को आईपीएल के मौजूदा सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था।
ईससपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार इन 4 काउंटी टीमों ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को पत्र लिखकर मेजबानी की इच्छा जताई है।
इस सीजन नॉकआउट समेत कुल 60 मुकाबले खेले जाने थे, लेकिन कोरोना के कहर के कारण सिर्फ 29 मैच ही सके।