IND vs ENG 3rd Test: नितीश कुमार रेड्डी ने इंग्लैंड को दिया डबल झटका, लंच तक स्कोर 83 रन (Image Source: BCCI)
India vs England 3rd Test Day 1: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन (10 जुलाई) को लंच के समय तक पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए है।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया,जिसके बाद बेन डकेट औऱ जैक क्रॉली की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। डकेट ने 40 गेंदों में 23 रन और क्रॉली ने 43 गेंदों में 18 रन बनाए। नितीश कुमार रेड्डी ने अपने पहले ही ओवर में दोनों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।