Pakistan Cricket Team (Twitter)
मैनचेस्टर, 7 अगस्त | पाकिस्तान ने यासिर शाह की अगुआई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड को पहली पारी में 219 रनों पर समेट दिया। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए थे और इसलिए वो अब अपनी दूसरी पारी में 107 रनों की बढ़त के साथ उतरेगी।
पाकिस्तान के लिए लेग स्पिनर यासिर शाह ने चार विकेट लिए। शादाब खान और मोहम्मद अब्बास ने भी दो-दो विकेट लिए। शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के हिस्से एक-एक विकेट आया।
इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च स्कोरर ओली पोप रहे जिन्होंने 117 गेंदों पर 62 रन बनाए और आठ चौके भी मारे। उनके अलावा जोस बटलर ने 38 रनों का योगदान दिया।