इंग्लैंड के लिए T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले इस ऑलराउंडर ने लिया क्रिकेट से संन्यास, 8 साल पहले खेला था आखिरी मैच
इग्लैंड के ऑलराउंडर टिम ब्रेसनैन (Tim Bresnan) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनकी काउंटी टीम वारविकशायर ने सोमवार (31 जनवरी) को ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी 36 साल के
इग्लैंड के ऑलराउंडर टिम ब्रेसनैन (Tim Bresnan Retirement) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनकी काउंटी टीम वारविकशायर ने सोमवार (31 जनवरी) को ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।
36 साल के ब्रेसनैन ने जून 2006 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबले से इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में 23 टेस्ट, 85 वनडे और 34 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिसमें उनके नाम क्रमश: 72, 109 और 24 विकेट दर्ज हैं। इंग्लैंड के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2015 में खेला था।
Trending
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ब्रेसनैन के आंकड़े शानदार रहे, उन्होंने फर्स्ट क्लास में 575 विकेट चटकाने के साथ-साथ 7138 रन बनाए।
"I will always look back at my career with immense pride and it’s been an absolute honour to represent Warwickshire, my home county and country."
— Warwickshire CCC (@WarwickshireCCC) January 31, 2022
https://t.co/SaeoZd8Wsy
#YouBears pic.twitter.com/z1Nu4ijT1F
ब्रेसनैन 2010 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का भी हिस्सा थे। इसके अलावा 2010-11 में जब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में ही एशेज सीरीज हराई, जब वह इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे।