Advertisement

इंग्लैंड के ऑलराउंडर Ben Stokes भारत रवाना हुए, फोटो शेयर कर लिखा ये मैसेज

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भारत के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट, पांच मैचों की वनडे सीरीज तथा तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत रवाना हो गए हैं। स्टोक्स ने रविवार को अपनी एक

Advertisement
Cricket Image for इंग्लैंड के ऑलराउंडर Ben Stokes भारत रवाना हुए, फोटो शेयर कर लिखा ये मैसेज
Cricket Image for इंग्लैंड के ऑलराउंडर Ben Stokes भारत रवाना हुए, फोटो शेयर कर लिखा ये मैसेज (England Allrounder Ben Stokes, Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Jan 24, 2021 • 03:28 PM

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भारत के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट, पांच मैचों की वनडे सीरीज तथा तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत रवाना हो गए हैं। स्टोक्स ने रविवार को अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें वह विमान में सवार हैं और उन्होंने इस तस्वीर का कैप्शन 'सी यू सून इंडिया (जल्द मिलेंगे भारत) दिया है।'

IANS News
By IANS News
January 24, 2021 • 03:28 PM

जोए रूट की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम इन दिनों श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेल रही है।

Trending

आने वाली सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम 27 जनवरी को चेन्नई में इकट्ठा होगी। भारत को पांच फरवरी से चेन्नई के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलना है।

ऐसा पता चला है कि खिलाड़ी चेन्नई में टुकड़ों में अलग-अलग शहरों से पहुंचेंगे और 27 जनवरी को बायो बबल में कदम रखेंगे। वह एक सप्ताह तक क्वारंटीन रहेंगे और इस दौरान भारतीय टीम प्रबंधन सीरीज को लेकर रणनीति बनाएगी।

इंग्लैंड टीम भी 27 जनवरी से बायो बबल में कदम रखेगी। वह 26 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खत्म कर भारत आएगी।

स्टोक्स के अलावा जोफ्रा आर्चर और रोनी बर्न्‍स इंग्लैंड टीम से कुछ दिन पहले भारत आ जाएंगे। यह तीनों श्रीलंका गई इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं हैं। दोनों टीमें चेन्नई के लीला पैलेस में मैच अधिकारियों के साथ रुकेगी। 
 

Advertisement

Advertisement