WATCH: Sam Curran ने Hat-trick लेकर मचाया धमाल,ऐसा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे क्रिकेटर बने (Image Source: AFP)
Sri Lanka vs England 1st T20I: इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन (Sam Curran) ने शुक्रवार (30 जनवरी) को श्रीलंक के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटनरेशनल में इतिहास रच दिया।
कुरेन इस मैच में इंग्लैंड के सबसे महंगे गेंदबाज रहे और 3 ओवर में 12.70 की स्ट्राईक रेट से 38 रन दिए। लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने आखिरी ओवर में शानदार हैट्रिक चटकाई।
पारी का 16वां ओवर करने उतरे कुरेन ने चौथी गेंद पर श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका को आउट किया। इसके बाद क्रमश: पांचवें और छठी गेंद पर महीश तीक्षणा और मथीशा पथिराना को आउट कर हैट्रिक पूरी की। वह इंग्लैंड के टी-20 इंटरनेशनल इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने हैट्रिक चटकाई है। उनसे पहले यह कारनामा क्रिस जॉर्डन ने किया था।