England allrounder Zafar Ansari retires from professional cricket ()
लंदन, 26 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी जफर अंसारी ने वकालत में करियर बनाने के उद्देश्य से 25 साल की उम्र में ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। अंसारी के इंग्लिश काउंटी क्लब सरे ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अंसारी ने कहा कि वह अपनी कुछ अन्य महत्वाकांक्षाओं को पूरा करना चाहते हैं।
इंग्लैंड टीम में अंसारी ने पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ पदार्पण किया था। इसके बाद उन्होंने भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैच भी खेले। उन्होंने प्रथम श्रेणी में खेले गए 71 मैचों में 128 विकेट लिए।