Advertisement

तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 6 जुलाई से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav July 03, 2023 • 10:47 AM
तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 6 जुलाई से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट
तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 6 जुलाई से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड ने गुरुवार 6 जुलाई 2023 को हेडिंग्ले में खेले जाने वाले तीसरे एशेज टेस्ट मैच के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में ओली पोप ने अपनी जगह बनाए रखी है। मोईन अली तीसरे टेस्ट में खेल सकते हैं और यही कारण है कि 18 वर्षीय रेहान अहमद को तीसरे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया है।

इसके अलावा मार्क वुड और क्रिस वोक्स को भी टीम में शामिल कर लिया गया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरता है। ओली पोप फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं ऐसे में हो सकता है कि बेन स्टोक्स ओली पोप की जगह डेन लॉरेंस को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लें। फिलहाल इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रहा है और अगर हेडिंग्ले टेस्ट भी हाथ से फिसला तो लगातार दूसरी बार इंग्लिश टीम एशेज हार जाएगी।

Trending


तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:

बेन स्टोक्स (डरहम) कप्तान, मोईन अली (वारविकशायर), जेम्स एंडरसन (लंकाशायर), जोनाथन बेयरस्टो (यॉर्कशायर), स्टुअर्ट ब्रॉड (नॉटिंघमशायर), हैरी ब्रुक (यॉर्कशायर),
जैक क्रॉली (केंट), बेन डकेट (नॉटिंघमशायर), डैन लॉरेंस (एसेक्स), ओली पोप (सरे), ओली रॉबिन्सन (ससेक्स), जो रूट (यॉर्कशायर), जोश टंग (वॉस्टरशायर), क्रिस वोक्स (वारविकशायर), मार्क वुड (डरहम)।

इंग्लैंड की टीम सोमवार 3 जुलाई को लीड्स में रिपोर्ट करेगी। इस एशेज सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है।

Also Read: Live Scorecard

पहला टेस्ट: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 16-20 जून, एजबेस्टन, बर्मिंघम (ऑस्ट्रेलिया दो विकेट से जीता)
दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 28 जून-2 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन (ऑस्ट्रेलिया 43 रन से जीता)
तीसरा टेस्ट: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 6-10 जुलाई, हेडिंग्ले, लीड्स
चौथा टेस्ट: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 19-23 जुलाई, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 27-31 किआ ओवल, लंदन।


Cricket Scorecard

Advertisement