इंग्लैंड ने आगामी U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस युवा टीम की कमान समरसेट के विकेटकीपर बल्लेबाज थॉमस रेव को दी गई है। 18 साल के रेव हाल ही में इंग्लैंड लायंस के ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा थे, जहां उन्होंने PM's XI और CA XI के खिलाफ दो टूर मैचों और ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ एक अनऑफिशियल टेस्ट में खेला था।
अब सभी इंग्लिश फैंस की निगाहें रेव पर होंगी कि उनकी कप्तानी में इंग्लिश टीम जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करती है। इस बीच, इंग्लैंड के इंटरनेशनल खिलाड़ी रेहान अहमद के भाई, फरहान अहमद को भी 15 जनवरी से 6 फरवरी तक होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया गया है। फरहान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में हुई सात मैचों की यूथ वनडे सीरीज में रेव की गैरमौजूदगी में U19 टीम की कप्तानी की थी।
वो उप-कप्तान भी हैं। लेफ्ट-आर्म स्पिनर अली फारूक को पहली बार टीम में जगह मिली है। U19 हेड कोच माइकल यार्डी का मानना है कि युवा इंग्लिश टीम के पास एक काफी संतुलित टीम है, जिसमें खिलाड़ियों ने एज-ग्रुप मैचों में एक साथ खेलते हुए अच्छी दोस्ती बनाई है। यार्डी ने कहा, "ये हमारे चुने हुए खिलाड़ियों के लिए एक शानदार मौका है कि वो न सिर्फ वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जर्सी पहनें, बल्कि बाहर जाकर कुछ खास करने की कोशिश करें।"