Under 19 world cup
Under-19 Womens World Cup : नीरज चोपड़ा ने की इंडियन टीम से मुलाकात, शेफाली वर्मा की टीम का बढ़ाया हौंसला
U-19 Women’s World Cup 2023 Final Between IND W vs ENG W: भारतीय अंडर-19 महिला टीम दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे पहले महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है जहां शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का फाइनल में सामना इंग्लैंड से होना है। ये मैच दक्षिण अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम स्थित सेनवेस पार्क में खेला जाना है।
शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारतीय अंडर-19 टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार काम किया लेकिन अभी आखिरी बाध को पार करना इस युवा टीम के लिए जरूरी होगा।इस मैच से पहले भारतीय टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा टीम इंडिया के ड्रेसिंग रुम में पहुंचे और वहां उन्होंने शेफाली वर्मा की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई दी और अपने शब्दों से इस टीम को मोटिवेट किया।