इंडिया के अंडर-19 के तेज गेंदबाज नमन तिवारी (Naman Tiwari) साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में अब तक 10 विकेट लिए हैं। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अपने लिए प्रेरणा का स्रोत बताया है। वहीं इंडिया की अंडर 19 टीम की बात करें तो वो फाइनल में पहुंच गए है जहां उनका मुकाबला 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा। इंडिया टूर्नामेंट में अभी ताज अजेय रहा है।
नमन ने कहा कि, "बुमराह हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। मैं उनके बॉलिंग वीडियो खूब देखता हूं। मैं उनसे एनसीए में कई बार मिला हूं और एक गेंदबाज की मानसिकता और स्किल्स के बारे में उनसे काफी बात की है। उन्होंने मुझे बहुत सी चीजें समझाई हैं, जो उपयोगी हैं। उन्होंने मुझे बताया कि सटीक यॉर्कर कैसे डालनी है और मैंने उनकी सलाह के बाद उस पर बहुत काम किया है। मुझे इसमें (अपनी गेंदबाजी) और अधिक आक्रामकता लाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।"
Also Read: Live Score