IN-U19 vs AU-U19 Final, Dream11 Prediction: मुशीर खान को बनाएं कप्तान, ड्रीम टीम में शामिल करें ये 3 (IN-U19 vs AU-U19 Dream11 Prediction)
IN-U19 vs AU-U19, Dream11 Prediction: साउथ अफ्रीका में अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup Final) खेला जा रहा है जिसका फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 11 फरवरी को Willowmoore Park, Benoni में भारतीय समय अनुसार 1 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।
इस महामुकाबले में आप मुशीर खान पर दांव खेल सकते हैं। मुशीर मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। मुशीर ने 6 मैच में 67.60 की औसत से 338 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा मुशीर ने 6 मैचों में 6 विकेट भी झटके हैं। वो आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से पॉइंट्स जीता सकते हैं, यही वजह है उन्हें कप्तान के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
IN-U19 vs AU-U19 Match Details: